NibandhSansar

जीवन एक खेल का मैदान

जीवन में किस तरह कार्य किया जाए की तरक्की हो?
उत्साहित होकर हम जीवन में नए-नए बहुत सारे काम शुरू करते हैं पर पर समय के साथ-साथ वह काम या तो बंद हो जाते हैं या फिर शुरू ही नहीं होते हैं । जीवन में प्रगति आपके कामों के प्रगति पर ही निर्भर करती है ।

आपने अपने जीवन के कामों को किस प्रकार पूर्ण किया है उसे पर भी बहुत सारी चीज निर्भर करती है । वर्तमान व्यस्तता भरे माहौल में लोगों के पास उलझाने वाली और परेशान करने वाली चीज बहुत है । जीवन के मैदान में उतरे बिना हम परिस्थितियों के संबंध में एक अच्छे खिलाड़ी नहीं बन सकते इसलिए कार्य करते रहिए और अनुभव करते रहिए । निरंतर कुछ नया सीखना जीवन के लिए बहुत आवश्यक है ।

जीवन के पास समझने और समझने के लिए बहुत से आते हैं और वह समय-समय पर हमें अपने खेलों में उलझा कर हमारी परीक्षा लेता रहता है । इस चुनौतियों को हम किस तरह से संभालते हैं इसी से हमारी जीवन में प्रगति तय होती है ।https://youtu.be/DtapPEHfLCs?si=FGg0W-221o1qXWej

जीवन के हर पहलुओं का अनुभव के रूप में स्वाद लेना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि जब तक हम विषय स्थिति में सम्मिलित नहीं होंगे तब तक हमें उसे स्थिति में किस प्रकार कार्य करना है इसकी जानकारी भली भांति नहीं होगी । व्याप्त सभी परिस्थितियों का अवलोकन कर आकलन कर परिणाम पर पहुंचते हैं इससे हमारी बहुत सारी कौशल विकसित होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top