NibandhSansar

जीवन में खुशियां सहेजने की कला

जीवन में खुशियां सहेजने की कला
दोस्तों हमारे पास सहेजने के लिए कई चीजें होती है अच्छी यादें अच्छे अनुभव अच्छे लोग और अच्छे रिश्ते । अगर हमें हमेशा खुश रहना है तो हमें इन सब चीजों की बहुत आवश्यकता रहेगी । आज के व्यसत्ता भरे माहौल में हमें कहीं ना कहीं इन सब चीजों के बीच संतुलन बनाने में परेशानी होती है लेकिन हमें अगर इनके साथ तालमेल बनाना आ जाए तो हमें बहुत लाभ होंगे जीवन में ।

अभी का समय बहुत ही तेजी से बीत रहा है छोटे बच्चे कब बड़े हो जाते हैं पता ही नहीं चलता । लोगों को जीवन के छोटे-छोटे क्षणों का आनंद लेना उतना अच्छा नहीं लगता। वे हमेशा बड़ी चीजों बड़े सपने के पीछे पड़े रहते हैं और इनको पाने के लिए छोटी-छोटी खुशियों को छोड़ देते हैं लेकिन एक जिंदादिल इंसान वही है जो जीवन के हर एक पहलू को अच्छी तरह से जीना चाहता है और जीता है ।

हमें हमारे आसपास कुछ ऐसे लोग भी मिलेंगे जो जीवन के समझने में असफल रहते हैं हमें कोशिश करनी चाहिए कि उनको उनके लक्ष्य पाने के लिए थोड़ी सहायता करें या उनके बारे में उनको और बताएं और जानकारी दें।

हमें हर समय जीवन के गूढ़ राशियों को जानने की हड़बड़ाहट नहीं होनी चाहिए । हमारे आसपास कई ऐसे लोग मिलेंगे जो अभाव के रहते हुए भी बहुत खुश रहते हैं । अगर आपको भी जीवन में कुछ सकारात्मक जोड़नी है तो अच्छी पुस्तक अच्छे लेख पढ़ने चाहिए जीवन में कुछ ना कुछ जुड़ते रहना चाहिए जो हमें ऊर्जा देते रहते हैं और उन्हें ऊर्जा से हम और भी अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं ।

विचारों के बीज हमारे मन में हमें बोने चाहिए क्योंकि जब तक की एक अच्छा विचार मन में नहीं होगा तब तक हम एक अच्छा काम नहीं कर सकते। हमें हमेशा भविष्य को देखते हुए फैसला करना चाहिए ताकि हम भविष्य में भी इस वर्तमान का उपयोग कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top