NibandhSansar

महात्मा गांधी

महात्मा गांधी पर निबंध

1.महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को भारत देश के गुजरात राज्य के पोबन्दर जिले में हुआ ।

2.उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था उन्हें बापू कहते है , स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि भी प्राप्त हुई ।

3.उनके पिता का नाम मोहनदास करमचंद गांधी और माता का नाम पुतली बाई था ।

4.गांधी जी की पत्नी का नाम कस्

तूरबा गांधी था उनका विवाह कस्तूरबा गांधी से 13 वर्ष की कम आयु में ही हो गया था।

5.गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे और उन्होंने इनके लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया ।

6.गांधी जी ने कानून की पढ़ाई के लिए सन 1888 को इंग्लैंड चले गए और आगे जाकर वो बैरिस्टर भी बनें ।

7.उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए कई आंदोलन किये जैसे : असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन , नमक सत्याग्रह और सविनय अवज्ञा आंदोलन ।

8.उन्होंने स्वदेशी चीज़ों जैसे खादी चरखा आदि को अपनाने के लिए अपील की और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने को कहा।

9.गांधी जी एक महान व्यक्तित्व व गुणी महामानव थे लोग उन्हें प्यार से बापू कहकर पुकारते थे।

10.गांधी जी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने प्रार्थना सभा के दौरान गोली मारकर कर दी थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top