वर्षा ऋतु पर निबंध
भारत में मुख्य रूप से तीन ऋतुए पाई जाती है । जिसमें से वर्षा ऋतु महत्वपूर्ण ऋतु है । भारत एक कृषि प्रधान देश है । कृषि के लिए भारत 90% वर्षा के जल पर ही निर्भर है। भारत में अगर वर्षा अच्छी होती है तो फसल भी प्रायः अच्छी होती है। हर प्रकार की फसल के लिए पानी की आवश्यकता होती है । वर्षा ऋतु में खूब पानी बरसता है और चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई देता है । पूरे देश में विभिन्न प्रकार की फसलें बोई जाती है । चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है । वर्षा ऋतु में अक्सर चारों तरफ काले-काले बादल छाए रहते हैं जिससे वर्षा होती है ।
वर्षा ऋतु अपने आप में बहुत सारी चीज लेकर आती है जैसे एक सुहावना मौसम बारिश की तेज बूंदें और चारों तरफ पानी ही पानी । वर्षा ऋतु में ऐसा लगता है जैसे धरती ने हरे रंग के परिधान पहन लिए हो । अक्सर इस मौसम में लोग इधर-उधर प्राकृतिक जगह पर घूमने जाते हैं । इस समय प्रकृति का मनोरम दृश्य देखते ही बनता है । सभी पशु-पक्षी, नर-नारी वर्षा ऋतु के आने से संतृप्त हो जाते हैं । वर्षा ऋतु में हमारे भारत देश का मौसम उसके प्राकृतिक स्थल देखते ही बनते हैं वह अपनी सुंदरता के चरम सीमा पर हैं ।
वर्षा ऋतु का आना भारत में फसलों के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । भारत में अधिकांश फसलें वर्षा के ऊपर ही निर्भर करती है । वर्षा ऋतु में कई प्रकार के जीव जंतु कीड़े मकोड़े और और पौधे जन्म लेते हैं । वर्षा ऋतु के पानी से सभी नदी-नाले लबालब भर जाते हैं ! कहीं-कहीं बाढ़ की स्थिति भी हो जाती है । बाढ़ से बहुत जनधन की हानि होती है जो की बहुत ही नुकसानदायक है । नदियों के पानी को लगातार अलग-अलग जगह पर बांध बनाकर रोका जाता है जिससे नदियों की कार्य क्षमता प्रभावित होती है फलस्वरूप प्रकृति का स्वभाव बदल जाता है । वर्षा ऋतु में हमारे भारत देश में सभी जगह में मनमोहक दृश्य और पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही सुंदर स्थान विद्यमान है । भारत के पर्यटन के लिए देश-विदेश से लोग भी आते हैं और यहां की संस्कृति और मौसम का आनंद लेते हैं ।
प्रायः वर्षा ऋतु में भारत में सभी तरफ कृषि की प्रधानता होती है और लोग कृषि कार्य में व्यस्त रहते हैं ।लोगों को चाय और गरम पकोड़े बहुत पसंद होते हैं वर्षा ऋतु के मौसम में सभी की उत्कट इच्छा होती है कि उन्हें यह सब खाने को मिले और वह उनका आनंद ले सके । चारों ओर पानी ही पानी दिखाई देता है । जानवरों के लिए चारों ओर हरी हरी घास और विभिन्न प्रकार के चारे आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं । इस मौसम में वनस्पतियों को प्रायः विकास करने का भरपूर अवसर प्राप्त होता है । लोग बारिश के मौसम के दौरान छाते और बरसाती का उपयोग करते हैं। वर्षा ऋतु के मौसम में पशु पक्षियों और मनुष्य सभी का हृदय आनंद से भरपूर हो जाता है। वर्षा ऋतु सभी को बहुत पसंद होता है। मैं भी वर्षा ऋतु का आनंद लेता हूं ।वर्षा ऋतु में बहुत सी बीमारियों का प्रकोप भी होता है क्योंकि इस मौसम में पानी की वजह से कीटाणुओं का एक जगह से दूसरे जगह जाना सरल होता है इसलिए इस मौसम में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। बारिश के मौसम में दूषित जल से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचने के लिए गर्म पानी का उपयोग करना चाहिए ।