NibandhSansar

ज़िंदगी की झलक

अक्सर जीवन में हम कई बार उदास होते है कई बार मायूस होते है,कई बार तो ऐसा लगता है कि अब कुछ इस जीवन में रहा नहीं..पर आपने देखा अथवा महसूस किया होगा जब ऐसी स्थिति आती है तो अगले ही पल कुछ उम्मीद या हौसला ज़रूर आता है , जिससे कि हम आगे बढ़ सके ताकि हालत किसी भी तरह के हो ।
मनुष्य के मन-मस्तिष्क में ऐसी शक्तियां विद्यमान है जिससे कि वो बड़ी से बड़ी मुसीबतों से टकरा सकता है । कठिन से कठिन चुनौतियों को हरा सकता है। यही जीवन है ।
जीवन में हमें ऐसी कई स्तिथियाँ मिलते ही रहेंगे जब हमें हर बार अपने आपको साबित करना पड़े । अपनी क्षमताओं को देखकर ख़ुद ही चौकना पड़े। कई बार स्तिथियाँ ऐसी होती है कि चाहकर भी हम कुछ कर नहीं सकते , जीवन जैसा लेकर जा रहा है हम वैसे ही जाने लग जाते है । कई बार ज़िंदगी हमें आज़माती है हमें अपनी क्षमताओं का ज्ञान करवाती है।
लोग सोचते तो है पर अपने आप को कभी समझ नहीं पाते कि उनमें किस हद तक काम करने की निर्णय लेने की क्षमता है । मनुष्य का मस्तिष्क इस तरह से डिजाइन हुआ है कि वह मुश्किलों से लड़कर रास्ता निकाल ही लेता है।
कई दफ़े हम जीवन के गूढ़ रहस्यों को समझने का प्रयास ही नहीं करते । हमारे आसपास ऐसी बेशकीमती चीजें है जिन्हें हम कभी पाने सहेजने,समेटने का प्रयत्न ही नहीं करते ।हमारे माता-पिता कितनी मेहनत करते है तब जाकर हमें कुछ सुविधाएं प्राप्त होती है ।
कई बच्चों को बचपन से ही चीजों के अभाव का सामना करना पड़ता है आपने अक्सर देखा होगा कि वे बच्चे अक्सर उन बच्चों से आगे निकल जाते है जिन्हें सब प्रकार की सुविधाएं मिली हो।सुविधाओं  का न मिलना  ही  कभी कभी आवश्यक होता है क्योकि इससे हम कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार होते है ।अक्सर हमारे मन में ये बातें ज़रूर आती है कि भगवान मेरे साथ ही क्यों ऐसा करता है , वैसा करता है पर दोस्तों कहीं न कहीं ऊपर वाला हमें भविष्य के लिए तैयार करता रहता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top