NibandhSansar

नववर्ष पर निबंध

नए साल पर निबंध
भारत में नया साल ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से शुरू होता है । नया साल बहुत से देश में एक उत्सव की तरह धूमधाम से मनाया जाता है । नए साल के उत्सव को मनाने के लिए बाजार सजाते हैं और लोग कई तरह की खरीदारी करते हैं । नए साल में लोगों का उत्साह देखते ही बनता है । हर कोई नए साल को विशेष बनाने के लिए विशेष तैयारी करता है । नए साल में लोग कहानी नई जगह पर घूमने जाते हैं । पिकनिक करते हैं और अच्छी-अच्छी चीज खाते पीते हैं।

नया साल अपने आप में एक जश्न की तरह लोग मानते हैं। लोग नए साल को लेकर बहुत ही सकारात्मक सोच कर उसका स्वागत करते हैं ताकि साल उनके जीवन में तरक्की खुशहाली और खुशियां लेकर आए। बहुत से लोग मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च जाते हैं और नए साल में ईश्वर का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत करते हैं । लोगों को अपने आप में बहुत प्रसन्न होते हैं पूरे परिवार के साथ खुशियां बांटी जाती है । लोग नए-नए लक्ष्य निर्धारित करते हैं और उन लक्षणों को प्राप्त करने के लिए बहुत सारे प्रयास करते हैं । नया साल आने वाले समय की नई दिशा लेकर आता है जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं। लोगों को साल का पहला दिन आनंद के साथ व्यतीत करना बहुत अच्छा लगता है । लोग इस दिन नई-नई जगह पर घूमने पिकनिक मनाना रिश्तेदारों से मिलने जाना किसी धार्मिक स्थल पर जाना आदि पसंद करते हैं ।

नए साल में लोग नहीं उम्मीद के साथ नई आशाओं के साथ जीना पसंद करते हैं । जीवन में नए लक्षणों के निर्धारण के साथ ही एक नई ऊर्जा का संचार होता है । और एक नए जोश के साथ लोग कार्य करते हैं जिससे वे अपने जीवन में उन्नति करते हैं । हमें भी अपने जीवन में नए वर्ष के साथ के साथ अपने लक्ष्यों को पूर्ण करने में लग जाना चाहिए ।

हर किसी को अपने नए वर्ष में कोई विशेष लक्ष्य जरूर निर्धारित करना चाहिए और उसके लिए यथासंभव प्रयास भी करने चाहिए । हम मनुष्य हैं और हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम हमारे आसपास के वातावरण और जीव जंतुओं के लिए भी कुछ करें । हमें प्रकृति के साथ चलना चाहिए उसका नुकसान नहीं करना चाहिए । हम प्रकृति के साथ रहकर बहुत उन्नति कर सकते हैं और प्रकृति के विनाश से हमारा ही विनाश है । नए साल पर नए पेड़ पौधे जरूर लगाने चाहिए । नए साल में इस प्रकार के कार्य करने चाहिए जिससे हमारे आने वाली नई पीढ़ी को हमसे प्रेरणा मिल सके ।

नया साल वैसे तो खुशियों का त्यौहार है और हमारे आने वाली पीढियां के लिए कुछ नया करने की जिम्मेदारी भी प्रदान करता है । इसलिए हमें इस तरह के कार्य करने चाहिए जो हमारे आने वाली पीढ़ी को लाभ पहुंचा सके और वह भी यह कह सके कि हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए बहुत अच्छे कार्य किया हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top